राष्ट्रनायक न्यूज।
मकेर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में एक 80 वर्षीय वृद्ध महिला ने पारिवारिक विवाद के कारण वृद्ध महिला ने सोमवार को क्रोध में आकर थाना क्षेत्र के रेवा गंडक नदी पर स्थापित दरोगा राय पुल से नदी में छलांग लगा दी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद नाविकों ने बचा लिया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को एक वृद्ध 80 वर्षीय महिला रोते बिलखते तेजी से पैदल नदी के पुल पर गई और चारों तरफ देखी और कुछ देरी के बाद पुल के रेलिंग पर चढ़ नदी में कूद गई। महिला को नदी में कूदते देख आस-पास के ग्रामीणों द्वारा शोर किया गया। तब तक नदी में नाव लेकर जा रहे दो नाविक ने महिला का पीछा करते हुए घटना स्थल से आधा किलोमीटर दूरी पर नदी से बरामद कर बाहर लाया गया। नदी में महिला को कूदने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दिया गया। जिस पर पहल करते हुए पुलिस मौके पर पहुंच वृद्ध अचेत महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया। होश में आने पर वृद्ध महिला ने अपनी पहचान डेरनी थाना क्षेत्र के ख़िरीकिया गांव निवासी देवेन्द्र राय की 80 वर्षीय पत्नी बुधिया देवी के रूप में बताई। पुलिस द्वारा डेरनी थाना के माध्यम वृद्ध महिला के घर सूचना कराया गया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा