राष्ट्रनायक न्यूज।
मढ़ौरा (सारण)। निकाय चुनाव में अति पिछड़ा आरक्षण के पक्ष में प्रखंड कार्यालय पर दर्जनों लोगों ने धरना दिया और प्रदर्शन किया। कर्पूरी विचार मोर्चा मढ़ौरा के बैनर तले धरना पर बैठे सदस्यों ने आरक्षण में पूर्व की व्यवस्था को लागू रखने की वकालत की और शीध्र चुनाव कराने की मांग रखी। इसको लेकर सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी मढ़ौरा एसडीओ को सौंपा और अपनी मांग से अवगत कराया। बता दें कि संचालित निकाय चुनाव को लेकर माननीय हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग ने दोनों चरण के मतदान को तत्कालीन रुप से स्थगित कर दिया था। धरना के दौरान अति पिछड़ा वर्ग से जमा हुए प्रतिनिधियों ने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था पुरानी है। कोर्ट का निर्देश उनके अधिकार में कटौती को दर्शाता है। कोर्ट के आदेश के बाद राज्य चुनाव आयोग भी चुनाव प्रक्रिया को मतदान से मात्र पांच दिन पहले स्थगित करती है, यह भी न्यायोचित नही है। जमा हुए कई प्रत्याशियों ने साफ तौर पर कहा कि वे चुनाव आयोग की प्रक्रिया को पूरा कर वे चुनावी मैदान में थे। उन्हें चुनाव आयोग सर चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया गया था। आम मतदाता भी मतदान की तैयारी में थे। ऐसे समय में स्थगन का आदेश से उनकी उम्मीदें प्रभावित हुई है। धरना प्रदर्शन में मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशी विष्णु गुप्ता, उपमुख्य पार्षद के प्रत्याशी रामाशंकर प्रसाद, इसरक जया, दिलीप कुमार साह, पार्षद पद प्रत्याशी अमरजीत प्रसाद, जितेन्द्र साह, मंटू प्रसाद, लालबाबू प्रसाद, संजय ठाकुर, शमशाद अली, पप्पू प्रसाद, कृष्णा गुप्ता, शंभू प्रसाद महतों, दिलीप ठाकुर, उधारू साह, सहित दर्जनों अन्य लोग भी उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा