राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण स्नातक क्षेत्र के एमएलसी प्रो.वीरेन्द्र नारायण यादव ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन को सर्वाधिक दुःखद घटना बताते इसे व्यक्तिगत क्षति भी बताया। एमएलसी प्रो.यादव ने भास्कर प्रतिनिधी से चर्चा करते हुए कहा कि उनका मुलायम सिंह यादव के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ाव-लगाव था। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ते हुए-74-आंदोलन में उनसे भेंट-मुलाकात हुयी।अपने मधुर एवं सहज प्रेम से रिश्तों को मजबूत बनाने की कला में मुलायम बेजोड़ थे जो एक बार आ गया जाने का नाम नहीं लेता। मेरे आग्रह पर मुख्यमंत्री बनने के तुरंत बाद देवी लाल एवं शरद यादव के साथ वे राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आकर जनता दल के पक्ष में सभा किए थे। जनक यादव के पुस्तकालय में नाश्ते का प्रबंध था। वस्तुतः आजादी के बाद के नेताओं में समाजवादी आंदोलन को तेवर एवं धार देने में उनकी बड़ी भूमिका थी। फ्रैंक हुजूर वरिष्ठ पत्रकार उनके संरक्षण में रहे। मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने भूमि सेना का गठन किया था।भूमि सेना ब्यूरोक्रेसी एवं सामंती शक्तियों से संघर्ष करती रही। उन्होंने प्रसिद्ध समाजवादी नेता मुलायम सिंह को नमन करते हुए कहा कि उनके जाने से उत्पन्न खालीपन को भरना आसान नहीं होगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा