संजय पांडेय/वीरेश सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मंगलवार को सिताब दियारा में आयोजित जेपी जयंती समारोह में शामिल होकर लौटे प्रदेश के नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने लड्डू वितरित किया। मांझी के बलिया मोड़ पर बने मोदी प्रसाद केन्द्र नामक शिविर का संचालन भाजपा नेता हरिमोहन सिंह गुड्डू ने किया। शिविर में मौजूद सांसद जनार्दन सिंह सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि लोकनायक की जयंती समारोह में शामिल होकर वापस लौटने वाले प्रदेश के तमाम नेता व कार्यकर्ता हमारे अतिथि हैं। उन नेताओं कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का मुँह मीठा कराकर विदा करना हमारा नैतिक दायित्व है। इस मौके पर मौजूद भाजपा नेता हेमनारायण सिंह, शिवाजी सिंह, अमरजीत सिंह, मकेश्वर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह समाज, मनोज प्रसाद, जय किशोर सिंह तथा विजय प्रसाद चौरसिया ने नेताओं व कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोक कर बारी बारी से उन्हें लड्डू खिलाया तथा पानी पिलाया। सांसद के इस आतिथ्य से प्रभावित बिहार के कोने कोने से पधारे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के अलावा सांसद, विधायक व प्रदेश के नेताओं ने उनके इस अनूठे स्वागत की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा