मनींद्र नाथ मुन्ना/वीरेश सिंह/संजय पांडेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/सिताबदियारा (सारण)। संपूर्ण क्रांति के जनक लोक नायक लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 120वीं जयंती के अवसर पर उनके गांव सिताबदियारा में मंगलवार को आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस क्षेत्र क लोगों को गंगा मईया और सरयू दोनों का आशीर्वाद मिलते रहा है। वहीं हर वर्ष बाढ़ की समस्या से जूझने के बाद भी इस क्षेत्र के लोगों का उत्साह व जज्बा कम नहीं होना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि मैं तो बिहार सरकार से पहले से ही कहता रहा हूं कि हमें बाढ़ की समस्या को समाप्त करने के लिए नदियों की ड्रेजिंग की सुविधा को बढ़ाना चाहिए। इससे बाढ़ की समस्या का निदान होने के साथ ही, जल परिवहन की सुविधा हेतु मार्ग आसान होगी। उन्होंने यूपी के विकास माडल का उदाहरण देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले 38 जनपद ऐसे थे, जहां हर साल बाढ़ आती थी। आज केवल तीन-चार जनपद हैं जो बाढ़ से प्रभावित होते हैं। अगले कुछ वर्षों में हम उन्हें भी बाढ़ की समस्या से सदैव के लिए मुक्त कर देंगे। जलमार्ग से यातायात, बाढ़ से होने वाली जन-धन की हानि को रोकने के प्रयासों के उत्तर प्रदेश में अच्छे परिणाम आए हैं। अब इस क्षेत्र की समस्या को दूर करने की बारी है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश व बिहार की जनता की ओर से स्वागत किया। लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर उन्हें स्मरण करते हुए कहा कि संपूर्ण क्रांति का नारा देकर जेपी ने उस दौर की राजनीति में हलचल मचा दी, जब तत्कालीन सरकार लोकतंत्र को कुचलने का कुत्सित प्रयास कर रही थी। जेपी, राममनोहर लोहिया और पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे चिंतकों-आंदोलनकारियों ने सत्ता से बाहर रहकर जिस अंतिम व्यक्ति के उत्थान का स्वप्न देखा, उसे वर्तमान भाजपा सरकार साकार कर रही है। बिहार की राजनीति में अपराध व भ्रष्टाचार से विकास की गति बाधित हुई: योगी आदित्यनाथ उन्होंने कहा कि बिहार की राजनीति में अपराध और भ्रष्टाचार की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राजनीति का अपराधीकरण बिहार के विकास को बाधित कर रहा है। आज से कुछ साल पहले तक उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही हाल था। राजनीति और अपराध या राजनीति और भ्रष्टाचार जब एक साथ मिल जाता है तो वह कोढ़ में खाज का काम करता है। यही बिहार में हो रहा है। बिहार के युवाओं में अपार बौद्धिक क्षमता है, लेकिन बेईमानी और भ्रष्टाचार इन युवाओं की प्रतिभा को आगे बढ़ने में बाधक बन रहा है। जो लोग जेपी, पं. दीनदयाल व राममनोहर लोहिया के नाम पर अपनी राजनीति को आगे बढ़ाते रहे, उनके काले कारनामों से भी हम सभी परिचित हैं।
पीएम मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी:
कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत बलिया से ही की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2016 में उज्ज्वला योजना की शुरुआत बलिया से ही की थी। गरीब को सिर ढकने के लिए उन्हें छत देने की योजना हो या अन्य सभी कल्याणकारी योजनाएं, प्रत्येक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के उनका लाभ मिल रहा है। आजादी के 70 साल बाद भी जो विकास की किरण से दूर थे, उन्हें लाभ दिया जा रहा है।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा