राष्ट्रनायक न्यूज।
जलालपुर (सारण)। प्रखण्ड मुख्यालय पर मंगलवार को सैकड़ों अनुरक्षकों ने मानदेय भुगतान नहीं होने से बीडीओ कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि सारण जिला में पदाधिकारीयों की लापरवाही के कारण अनुरक्षकों का मानदेय एवं मेन्टेंन्स का भुगतान नही हो पा रहा है। सभी अनुरक्षक अपना निजी भूमि देकर तीन साल से ससमय अपने कर्तव का निर्वहन भी कर रहे है। अनुरक्षको ने बताया कि राशि आवंटन के बाद भी अब तक मानदेय का भुगतान नहीं होना अर्कमण्य कार्यशैली को दर्शाता है। दीपावली एवं छठ पर्व से पहले राशि का भुगतान नही किया गया तो मुख्यमंत्री जनता दरबार में जलालपुर के सैकड़ों अनुरक्षक जायेंगे।मौके पर कुमना के मुकेश प्रसाद,अजय कुमार सिंह,पंकज सिंह, बनकटा के अखिलेश कुमार,किशुनपुर के मनोज कुमार सिंह,माधोपुर वंशीधर सिंह,नवादा के डॉ भीष्म कुमार यादव एवं सुधीर सिंह,अशोकनगर के अरबिंद कुमार शर्मा,बिशुनपुरा के जितेंदर कुमार मांझी सहित अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा