अयोध्या में मंदिर शिलान्यास के लिए तुला ब्रह्म मंदिर से पवित्र मिट्टी तथा पहलेजा के उत्तरवाहिनी गंगा जल एकत्रकर भेजा
विकास कुमार। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
परसा (सारण)। परसा बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्त्ताओं ने परसा प्रखंड क्षेत्र के सैदपुर में बजरंग बली मंदिर पोरई के तथा तुला ब्रह्म मंदिर परिसर से पवित्र मिट्टी तथा पहलेजा घाट से उत्तरवाहिनी गंगा जल एकत्र किया और अयोध्या में निर्मित मंदिर शिलान्यास में भेजा। बजरंग दल के कार्यकर्त्ताओं में वरीय भाजपा नेता अर्जुन सिंह, बजरंग दल परसा के सचिव विकास कुमार सिंह,बजरंग दल के जीतेन्द्र सिंह उर्फ भूलन जी, चंदन सिंह ने अयोध्या राम मंदिर निर्माण से उत्साहित कार्यकर्त्ताओं ने बताया कि जिस प्रकार गिलहरी रामसेतु निर्माण के दौरान मिट्टी ढो रही थी वैसी ही भागीदारी व जिम्मेवारी बजरंग दल के कार्यकर्त्ता रामलला के मंदिर निर्माण में निभा रहे हैं। वरीय भाजपा नेता अर्जुन सिंह, बजरंग दल के सचिव विकास कुमार सिंह,जीतेन्द्र सिंह उर्फ भूलन जी, चंदन सिंह, कमलेश कुमार, राजु साह सहित दर्जनों बजरंग दल के कार्यकता उत्साहित दिखे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा