राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (रूचि सिंह सेंगर)। एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के सहित जिले भर में प्रारंभिक विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2022- 23 के लिए कक्षा आठ तक की अर्द्धवार्षिक मूल्यांकन परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार मध्य विद्यालय हंसराजपुर, कन्या मध्य विद्यालय एकमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेसुआर, प्राथमिक विद्यालय राजापुर, रसूलपुर, एकड़ीपुर, आमडाढ़ी, रामपुर, हरपुर, परसागढ़, नवतन, माने, नवादा, एकमा आदि के स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय पाली अपराह्न एक बजे से तीन बजे तक आयोजित हुई। इस दौरान पहले दिन बुधवार को प्रथम पाली में कक्षा तीन से आठ तक के लिए सामाजिक विज्ञान व द्वितीय पाली में कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान विषय की परीक्षा शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुई। इस बीच परीक्षा में शामिल छात्रों ने अपने घरों पर पहुंच कर प्रश्न सह उत्तर पत्रक में कुछ प्र्श्नों की छपाई में त्रुटि होने की शिकायत की है। बीईओ रागिनी कुमारी ने बताया कि दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में वर्ग तीन से आठ के लिए राष्ट्रभाषा व द्वितीय पाली में वर्ग छह से आठ के लिए संस्कृत विषय की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित होगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी