राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के गोंड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम में भोजपुरी गायकों ने जबरदस्त धमाल मचाया। अखण्ड अष्टयाम में शामिल कलाकारों ने फिल्मी व पारम्परिक धुनों पर अष्टयाम गाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक अनुष्ठान में चल रहे कीर्तन व हवन पूजन से मांझी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। बुधवार को पूर्णाहुति के अवसर पर भोजपुरी गायक कलाकार वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा,दीपक शर्मा, महादेव यादव सूर्य प्रकाश तिवारी तथा जीवन जख्मी आदि कलाकारों ने भब्य आरती निर्गुण तथा सोहर आदि प्रस्तुत कर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष स्रोता मौजूद थे। अनुष्ठान के समापन पर भंडारा में आसपास के अनेक लोग सम्मिलित हुए।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी