राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के गोंड़ा गांव स्थित हनुमान मंदिर परिसर में मंगलवार से शुरू 24 घण्टे के अखण्ड अष्टयाम में भोजपुरी गायकों ने जबरदस्त धमाल मचाया। अखण्ड अष्टयाम में शामिल कलाकारों ने फिल्मी व पारम्परिक धुनों पर अष्टयाम गाकर स्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। धार्मिक अनुष्ठान में चल रहे कीर्तन व हवन पूजन से मांझी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। बुधवार को पूर्णाहुति के अवसर पर भोजपुरी गायक कलाकार वरुण कुमार उर्फ लाल बाबा,दीपक शर्मा, महादेव यादव सूर्य प्रकाश तिवारी तथा जीवन जख्मी आदि कलाकारों ने भब्य आरती निर्गुण तथा सोहर आदि प्रस्तुत कर स्रोताओं का भरपूर मनोरंजन किया। मौके पर बड़ी संख्या में महिला व पुरुष स्रोता मौजूद थे। अनुष्ठान के समापन पर भंडारा में आसपास के अनेक लोग सम्मिलित हुए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा