राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में अस्पताल के गेट पर खड़ी अस्पताल गार्ड की बाइक चोरी हो गई है। यह घटना तब हुई जब अस्पताल गार्ड अपनी बाइक लगाकर मरीज की देख-भाल करने के लिए अंदर गए। उसी दौरान अस्पताल में आये एक उचक्के चोर ने गार्ड की बाइक गायब कर दी। इस संबंध में गाई हरपुरा गांव निवासी व रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत अस्पताल के गार्ड संजय कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वर्तमान में वह रेफरल अस्पताल तरैया में गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त है। अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए वह अपनी बाइक अस्पताल के गेट पर लगाकर मरीज की देख-भाल करने के लिए अंदर गया था और थोड़ी देर बाद जब वह हॉस्पिटल से बाहर आया तो देखें कि उसका बाइक गायब है। जब पूछताछ की तो पता चला कि सोनू कुमार साह पिता स्व. रामधनी साह जो अपने नाना बनारस साह के घर तरैया में रहता है। वही लड़का उनका बाइक तेजी से लेकर भागा है। जिसके बाद गार्ड ने तत्काल तरैया पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की और छापेमारी करते हुए सोनू के घर से चोरी की बाइक बरामद कर लिया। इधर पुलिस मामले में आरोपी सोनू साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को छपरा जेल भेज दिया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा