राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के रेफरल अस्पताल तरैया में अस्पताल के गेट पर खड़ी अस्पताल गार्ड की बाइक चोरी हो गई है। यह घटना तब हुई जब अस्पताल गार्ड अपनी बाइक लगाकर मरीज की देख-भाल करने के लिए अंदर गए। उसी दौरान अस्पताल में आये एक उचक्के चोर ने गार्ड की बाइक गायब कर दी। इस संबंध में गाई हरपुरा गांव निवासी व रेफरल अस्पताल तरैया में कार्यरत अस्पताल के गार्ड संजय कुमार ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वर्तमान में वह रेफरल अस्पताल तरैया में गार्ड के रूप में प्रतिनियुक्त है। अस्पताल में ड्यूटी करने के लिए वह अपनी बाइक अस्पताल के गेट पर लगाकर मरीज की देख-भाल करने के लिए अंदर गया था और थोड़ी देर बाद जब वह हॉस्पिटल से बाहर आया तो देखें कि उसका बाइक गायब है। जब पूछताछ की तो पता चला कि सोनू कुमार साह पिता स्व. रामधनी साह जो अपने नाना बनारस साह के घर तरैया में रहता है। वही लड़का उनका बाइक तेजी से लेकर भागा है। जिसके बाद गार्ड ने तत्काल तरैया पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की और छापेमारी करते हुए सोनू के घर से चोरी की बाइक बरामद कर लिया। इधर पुलिस मामले में आरोपी सोनू साह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे बुधवार को छपरा जेल भेज दिया है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी