- दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज, 10 नामजद समेत 10 अज्ञात
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के भलुआ शंकरडीह गांव में फेसबुक पर गलत पोस्ट करने के विवाद में जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में दो महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों से तरैया थाने में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें 10 नामजद समेत 10 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपित किया गया है। प्रथम पक्ष के राजू कुमार यादव का आरोप है कि वह गांव में ही राजेश राय के दलाल में बैठा हुआ था उसी समय अचानक अजय कुमार यादव, राहुल कुमार, पप्पू कुमार यादव उर्फ अक्षय, एवं राजेंद्र राय अपने हाथ में चाकू और लोहे का रड व बेलचा लेकर आये और दलान से बाहर निकाल कर उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान बचाने आई बहन अंशु देवी, भाई मनीष कुमार यादव एवं मां तो उन लोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के अक्षय कुमार यादव का कहना है कि वह अपनी पिकअप गाड़ी से किराना सामान बेच रहा था, उसी समय अचानक राजू कुमार यादव, मनीष कुमार, अंशु देवी, गीता देवी, नवल राय, ललिता देवी, समेत 10 अज्ञात व्यक्ति आये और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आये अजय राय और राहुल कुमार तो उनलोगों को भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट के दौरान किराना दुकान का 55 हजार रुपये निकाल लिया एवं जान मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि राजू कुमार यादव ने अपने फेसबुक पर उनलोगों के बारे में लिखकर गलग पोस्ट करता था। पुलिस मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी