- विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय ने विद्यालय को अपने निजी कोष से दिया आधुनिक शौचालय
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के युगल सिंह भावनाथ सिंह उच्च विद्यालय सोहई शाहपुर के संस्थापक भावनाथ सिंह की 24 वीं पुण्यतिथि बुधवार को विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाई गई।समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि ई.सच्चिदानंद राय ने लड़कियों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर विशेष जोर दिया।वही विद्यालय के संस्थापक भावनाथ सिंह के सम्मान में अपने निजी कोष से विद्यालय संस्थान को आधुनिक शौचालय प्रदान करने की घोषणा किया।साथ ही उच्च विद्यालय को +2 विद्यालय बनाने के लिए सदन में मांग रखने की बात कही।मौके पर उपस्थित लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्राचार्य योगेन्द्र पांडेय ने विद्यालय संस्थान को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।वही विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रखण्ड प्रमुख मंजुषा ओझा ने विद्यालय के उत्थान के लिए अपनी तरफ से भरपूर सहयोग करने की बात कही।समारोह में स्थानीय शिक्षक कामेश्वर सिंह,निर्भय सिंह, प्रधानाध्यापक शैलेंद्र सिंह,राकेश राय,हरिशंकर राय पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व प्रधानाध्यापक तथा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कामेश्वर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन गोपाल सिंह ने किया।
फोटो(समारोह को संबोधित करते विधान पार्षद)।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन