पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर पर बुधवार को बालू लदे दो ओवरलोड ट्रक को जिला खान निरीक्षक ने जप्त कर लिया वही छापेमारी टीम को देख ट्रकों के चालक फरार हो गए। मामले में खान निरीक्षक सारण शिवचंद्र प्रसाद ने बताया कि मशरक के अम्बेडकर गोलम्बर पर औचक छापेमारी अभियान में चौदह चक्का ट्रक यूपी 59 एटी 1589 और बीआर 06 जीई 8527 पर 1400 सीएफटी बालू लदा जप्त किया गया वहीं दोनों ट्रकों के चालक फरार हो गए। मामले में जप्त ट्रकों को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जप्त दोनों ट्रकों के फरार चालक और मालिक पर अवैध खनन,परिवहन,भंडारण और प्रर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन