राष्ट्रनायक न्यूज।
इसुआपुर (सारण)। बाजार स्थित महादेव साह के आवास पर बैश्य समाज की एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बैश्य चेतना समिति ‘मिशन स्वर्णयुग’ के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर स्नातक मतदाताओं को जागरूक किया गया।ताकि बैश्य समर्थित भावी उम्मीदवार को हर हाल में चुनाव में विजय दिलाया जा सके। जिसमें वैश्य चेतना समिति के प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर सुंदर लाल साहू ने कहा कि सभी समाज से बैश्य समाज के लोगों की संख्या अधिक है। फिर भी बैश्य समाज से आज तक एमएलसी का कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं पाया है। बैठक में लोगों ने निर्णय लिया कि बैश्य समर्थित उम्मीदवार के पक्ष में वोट देकर विजयी बनाएंगे। बैठक में उपस्थित लोगों में संजय कुमार आर्य, पारसनाथ गुप्ता, बिहारी सहाय, परमानंद प्रसाद, रोशन कुमार, रूप चंद गुप्ता, महादेव साह, कृष्ण साह, श्रीभगवान साह, ललन प्रसाद, श्याम प्रसाद, राम जी साह, राजकुमार कुशवाहा, जगलाल शर्मा, तहशील शर्मा आदि थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन