- हादसों को निमंत्रण देता प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सूखा पेड़
- वन विभाग और प्रशासन उदासीन, स्थानीय लोगों में आक्रोश
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार के आगे सूखे विशाल सेमल का पेड़ हादसों को निमंत्रण दे रहा है। मगर पेड़ कटवाने को लेकर कोई पहल नही की जा रही है। ऐसा लगता है कि वन विभाग से लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधि तक हादसों का इंतजार कर रहे है। अधिकारी, पदाधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि एवं आवश्यक कार्य से प्रखंड मुख्यालय पहुँचने वाले सैकड़ो लोग प्रतिदिन सूखे पेड़ के पास से ही गुजरकर प्रतिदिन मुख्यालय में दाखिल होते है। मगर सूखे पेड़ की तरफ ध्यान देना मुनासिब नही समझते है। इधर पेड़ के आसपास के दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिये जान हथेली पर लेकर दुकानदारी करने को विवश है।स्थानीय दुकानदार मुकरी सिंह, मिथलेश सिंह, कौशल सिंह, अजय सिंह, धर्मेंद्र राय ने बताया कि एनएच 331 के किनारे होने के कारण आसपास में दर्जन भर से अधिक दुकानें है।इस दौरान पेड़ के आसपास के दुकानदार भय के साये में रहकर दुकानदारी करते है।
पूर्व में भी हो चुका है, हादसा:
सूखे पेड़ के सामने चंद कदमों की दूरी पर एक और सेमल का सूखा पेड़ था। जहाँ गत वर्ष 29 मई को एका-एक डाली गिरने से सहाजितपुर थाना क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी 21 वर्षीय युवक संतोष उपाध्याय की मौत हो गई थी। जबकि बसतपुर निवासी अनिल साह का कर्कटनुमा होटल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।वही दुकान स्वामी भी डाल की चपेट में आने से जख्मी हो गए थे।हालांकि बाद में अंचलाधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य लोगों के प्रयास से सेमल के पेड़ को काटकर हटाया गया।जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली थी। मगर पूर्व की घटना को देखते हुए अबतक मुख्यालय द्वार पर सूखे पेड़ को काटे जाने के लिये कोई कारगर कदम नही उठाये जाने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व की घटना को देखते हुए वन विभाग और प्रशासन ने कोई सबक नही लिया है, और फिर से किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है।
कई जगहों पर सूखे पेड़ की वजह से परेशान है,लोग:
स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य बाजार बनियापुर में सड़क के किनारे आधा दर्जन से अधिक पुराने विशाल पेड़ सड़क के किनारे सूखे पड़े है। जो हर समय हादसों को निमंत्रण दे रहे है। बार- बार हो रही छोटी- बड़ी घटनाओं के बाद भी प्रशासन द्वारा अबतक सबक नही लिया गया। ऐसे में समय रहते इन पेड़ों को सड़क से नहीं हटाया गया तो किसी दिन बहुत बड़ी घटना हो सकती है। मुख्य बाजार की बात करे तो प्रखण्ड मुख्यालय के अलावे बनियापुर तीनमुहनी पर भी इमली का एक बहुत विशाल पेड़ है। जिसके कई हिस्से जर्जर हो चुके है। जबकि पेड़ के इर्द-गिर्द में दर्जनों दुकानें स्थित है। बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो का कहना है विभागीय स्तर पर पेड़ की कटाई होने से सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
फ़ोटो- (हादसों को निमंत्रण देता प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सूखा पेड़)


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन