प्रो0 संजय पाण्डेय। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नेहरू युवा केंद्र छपरा सारण के तत्वधान में जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सीनेट हॉल में मेगा युवा उत्सव- 2022 का शुभारंभ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉक्टर आर पी बबलू, एनएसएस जेपीयू समन्वयक प्रो हरिश्चंद यादव , नेहरू युवा केंद्र छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, एन वाई के लेखापाल कार्यक्रम सहायक पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद यादव, व सारण डीआरडीओ डायरेक्टर बलदेव चौधरी व एनएसएस पूर्व समन्वयक डॉ बी बी त्रिपाठी सर आदि ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत शुरुआत किया। जिसका विषय राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता था जिसके अंतर्गत छह विभिन्न विधाओं में जैसे 1.पेंटिंग ,2.कविता लेखन,3. भाषण प्रतियोगिता, 4. युवा संवाद 5. फोटोग्राफी एवं 6.संस्कृतिक नृत्य मैं छपरा सारण की युवा प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं वही लोकायुक्त के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता पर युवाओं अपनी- अपनी भाषण से भावनात्मक उद्गार व्यक्त किए , वही यूथ आइकन के रूप मे राष्ट्रपति से सम्मानित मंटू कुमार यादव, एवं आपूर्ती पदाधिकारी सुश्री मनीषा सिंह, जेपीएम कॉलेज के प्रोफेसर सलोनी सिंह व युवा पत्रकार महाकाल रिषभ ने राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता विषय पर युवाओं द्वारा उठाए गए प्रश्नों का संतुष्टि प्रद जवाब देकर उनका मार्गदर्शन किया, वही कार्यक्रम के दुसरे सत्र में संस्कृति प्रस्तुती दे कर सभी आए सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया , भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान निशा कुमारी द्वितीय रोहित कुमार पांडे व तृतीय अंकित कुमार सिंह पेंटिंग में प्रथम राजीव गुप्ता,द्वितीय खुशी कुमारी एवं तृतीय मधु कुमारी तथा कविता लेखन में प्रथम अमृता कुमारी द्वितीय अनुपमा कुमारी व तृतीय आजाद कुमार वही मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम स्थान साकिब राजा ख़ान , द्वितीय स्थान महावीर प्रसाद व तृतीय स्थान अमन कुमार तथा वही युवा संवाद में विजेता के रूप में प्रिंस कुमार, रोहित राज, वरिसा कुमारी, विवेक कुमार, तथा वही सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान साथी ग्रुप,द्वितीय स्थान मनीष ग्रुप व तृतीय स्थान जूही ग्रुप ने प्राप्त किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में मंच संचालन कर रहे संजय भारद्वाज जी का बहुत बड़ा योगदान रहा वही निर्णायक मंडली में मेहंदी सॉ अशोक कुमार, आदित्य नारायण चौधरी वह देवांशु दुबे तथा अमन कुमार सिंह का अहम योगदान रहा वही कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एन वाई के के स्वयंसेवकों में धर्मेंद्र कुमार, पीयूष राठौर, अमित पंडित, संजीव कुमार, विशाल पांडेय, धीरज कुमार, ललिता कुमारी, ऋचा कुमारी, स्मृति कुमारी , प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सीमा कुमारी, क्षमा प्रियंका रितेश कुमार विवेक कुमार, रूपेश कुमार सुमित कुमार नितेश कुमार काजल कुमारी योगदान रहा।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन