भारतीय प्रवासी परिषद के जिलाध्यक्ष ने कोरोना कर्मवीर को सम्मानित किया
मांझी(सारण)। समाजसेवी सह भारतीय प्रवासी परिषद सारण के जिलाध्यक्ष गोस्वामी रोहित गिरी के द्वारा स्थानीय थाना परिसर में कोरोना योद्धा कर्मवीर थानाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, एसआई रंजन कुमार सहित कई पुलिस-कर्मियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में पूरे स्वास्थ्य महकमे समेत पुलिस-कर्मी व अन्य सरकारी व गैर सरकारी संगठन के लोग लोगों की सुरक्षा में लगे हुए हैं। इनमें पुलिस अपनी सबसे अहम भूमिका निभा रही है। इन्हें प्रत्येक दिन नियमित क्षेत्र गश्ती व अन्य अभियान में निकलना, अनेक लोगों से मिलना-जुलना लगा रहता है। ऐसे में खुद को बचाते हुए ड्यूटी निभाना साहसिक का कार्य है। कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में व जन जागरूकता को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाने के लिए निश्चित रूप सम्मान के पात्र हैं। मौके पर सुजीत गोस्वामी, प्यारे अंगद, हरेंद्र शर्मा, संतोष कुमार, विक्की पाठक, राकेश कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार, मुन्ना आदि मौजूद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन