बनियापुर में राजद ने पंचायत स्तर पर संगठन का किया विस्तर, पंचायत अध्यक्षों की जारी की सूची
बनियापुर(सारण)।राष्ट्रीय जनता दल ने पार्टी की पंचायत स्तर तक विस्तार और मजबूती के उद्देश्य को लेकर पंचायत अध्यक्षों की सूची जारी की है। इसकी जानकारी देते हुए राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष उमाशंकर साह ने बताया कि पंचायत स्तर पर अलग-अलग बैठक कर सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष पद पर चयन किया गया है। गोवापिपरपांति पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए अभिमन्यु कुमार सिंह, सिसई से जयप्रकाश विद्यार्थी, सहाजितपुर से मुकेश राम, बनियापुर से सुनील मांझी, कराह से मुरारी कुमार सिंह, मनोपाली से उदय कुमार यादव, धवरी से उदय शंकर यादव, सरेया से मिंटू कुमार, कन्हौली मनोहर से शिवनाथ यादव, बैदौली से डॉ. विश्वनाथ शर्मा, करही से राजकिशोर शर्मा, मनिकपुरा से असगर अली, लौवा से विजय कुमार राय, कमता से भगवान राय, मरीचा से ओमजीत सिंह, राम धनाव से विकास कुमार, धनगरहा से चन्द्रमा राय, हरपुर से ओमप्रकाश राय, सतुआ से तेरस महतो को जिम्मेवारी दी गई है। पंचायत में अध्यक्ष पद पर चयन के बाद पार्टी दिनोदिन मजबूत होगी। नवचयनित सदस्यों ने कहा कि वे पार्टी के उत्तरोत्तर विकास के लिए समर्पित होकर कार्य करेंगे। प्रखण्ड अध्यक्ष ने नव चयनित अध्यक्षों को बधाई दी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम