कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं के निदान के लिए बना जिले में बनाया गया है नियंत्रण कक्ष
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
छपरा (सारण)। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से प्राप्त पत्र के आलोक में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर कोरोना वायरस संबंधी समस्याओं के निदान के लिए सदर अस्पताल छपरा में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जो 24×7 कार्यरत रहेगा। इसके लिए तीन पालि में पदाधिकारी एवं कर्मियो की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोविड-19 के परिप्रेक्ष्ण में आम जन की समस्याओं के समाधान चिकित्सकीय परामर्श, कोविड-19 की जाँच एवं उपचार से संबंधित सूचना एवं अन्य समस्याओं के निदान हेतु जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय, सारण में कार्यरत रहेगा। इस नियंत्रण कक्ष का टॉल फ्री नंबर 18003456607 है। इस नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में राजीव रंजन कुमार सिन्हा जिला पंचायतराज पदाधिकारी को बनाया गया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि