सोशल डिस्टेंशिंग में रूद्राभिषेक का हुआ आयोजन
बनियापुर(सारण)। प्रखंड मुख्यालय से सटे कन्हौली संग्राम गांव में शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया।रुद्राभिषेक के आयोजन को लेकर स्थानीय भक्तगण काफी हर्षित एवं उत्साहित दिखे।वहीं शिवनाम की सरस ध्वनि और शिवमंत्र के अनवरत जप से पूजा स्थल सहित आस पास का क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। यज्ञ के मुख्य यजमान ने बताया कि धर्म का विस्तार व मानव कल्याण के लिए शिवनाम की जाप से बड़ा कोई मंत्र नहीं है। प्रति वर्ष सावन के महीने में रुद्राभिषेक के आयेजन से पूरे वर्ष भक्तो के ऊपर भगवान शिव की कृपा बनी रहती है। पूजन कार्यक्रम आचार्य कैशल किशोर तिवारी एवं शास्त्री बृजभूषण पाण्डेय की देखरेख में किया गया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम