राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड के घोरहाट पंचायत के डुमाईगढ चंदन सिंह के आवास पर बांगरा के पैक्स अध्यक्ष मकेश्वर सिंह की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक संपन्न हुआ है। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि मांझी व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद का चुनाव होने जा रहा है। जिसमें 16अक्टूवर से नांमाकन होने की बात बताई गई। 4 नवंवर वोटिंग होनी की बात कही गई । चिंता देवी के पक्ष में 25 पैक्स अध्यक्ष ने मतदान देने की बात कही। वहीं शीतलपुर के बर्तमान पैक्स अध्यक्ष सनी यादव ने कहा कि चंदन सिंह की वडी माता चिता देवी को भारी मतों से हम सभी लोग जिताने का निर्णय लिया है । उन्होंने यह भी कहा कि जीत के बाद स्वर्गीय वीरेंद्र सिंह के नीजी आवास पर पूर्व के व्यापार मंडल को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। उक्त मौके पर संजय कुमार यादव उर्फ सनी यादव, पैक्स अध्यक्ष भानु प्रकाश उर्फ राजू यादव, पैक्स अध्यक्ष विद्या शंकर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, पैक्स अध्यक्ष , मोहन सिंह पैक्स अध्यक्ष, मुवारकपुर इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे ।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा