राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड राजकीय मध्य विद्यालय रघुनाथ गिरी के मठिया जो वर्ष 1924 में स्थापित हुआ था। वर्ष 1984 से यहां कक्षा 8 की पढ़ाई शुरू हुई वर्तमान में इस विद्यालय में 7 शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। विद्यालय की स्वच्छ वातावरण और वेवस्था को देखकर वर्ष 2022 में स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के तहत व्यवहार परिवर्तन एवं क्षमता निर्माण में प्रथम स्थान पर पुरस्कृत किया गया। मालूम हो कि इस विद्यालय के सभी वर्ग कक्ष में सीसीटीवी कैमरा से बच्चों की निगरानी के साथ साथ कक्षा संचालन की गतिविधियों एवं पठन-पाठन की निरंतर निरीक्षण की जाती है।विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में बेहतर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है । सभी बच्चे पोशाक में विद्यालय आते हैं। बच्चों को प्रधानमंत्री पोषण योजना का लाभ मेनू के अनुसार दिया जाता है। विद्यालय में शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बायोमेट्रिक उपकरण द्वारा उपस्थिति बनाई जाती है। कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को आनन्द मई माहौल के साथ गतिविधियां कराई जाती है उन गतिविधियों में टीएलएम का उपयोग किया जाता है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा