राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा/मांझी (सारण)। मांझी विधानसभा क्षेत्र के 50 हजार जरूरतमंद लाभार्थियों को सरकारी राशन कार्ड उपलब्ध कराने का विधायक का अभियान जारी है। शुक्रवार को माँझी के विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव ने जैतपुर पंचायत भवन में आयोजित शिविर में आसपास की तीन पंचायत के सैकड़ों लाभार्थियों को नया राशनकार्ड उपलब्ध कराया। इससे पहले नसीरा बलेसरा तथा इनायत पुर आदि पंचायतों में उन्होंने शिविर लगाकर राशन कार्ड वितरित किया था। ताजपुर में आयोजित शिविर में उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लाभार्थी ऑनलाइन या ऑफ लाइन आवेदन करके आसानी से नया राशनकार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि राशन के उठाव से लेकर वितरण तक कि गड़बड़ी पर उनकी नजर है तथा लाभार्थी को उनके हिस्से का निर्धारित अनाज उचित मूल्य पर दिलाने के लिए वे संकल्पित हैं। तथा किसी भी कीमत पर लाभार्थी के साथ हकमारी नही होने देंगे। शिविर में विधायक के साथ अनेक गणमान्य लोग तथा सैकड़ों लाभार्थी आदि मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा