राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर हाथ धुलाई महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे शिक्षकों के साथ छात्र छात्राओं ने भी हाथ धोकर हाथ धुलाई महोत्सव मनाया। शिक्षकों ने बच्चे को भोजन के पूर्व हाथ धुलाई के महत्व के बारे में बताया। प्रखंड के आदर्श मवि तरैया, कन्या मवि,मवि डेवढ़ी,मध्य विद्यालयाें भतौरा, मवि डुमरी,मवि माधोपुर हिंदी,मवि रसीदपुर हिन्दी,मवि भलुआ शंकर डीह,मवि चंचलिया, प्राथमिक विद्यालय अंधरबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय सिरमी,प्राथमिक विद्यालय खराटी सहित अन्य विद्यालयों में विश्व हाथ धुलाई महोत्सव मनाया गया।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त