राष्ट्रनायक न्यूज।
नयागांव (सारण)। स्थानीय पुलिस ने मुख्यालय पटना से मिली सूचना के आधार पर स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार शराब के धंधे शामिल एक महिला तथा चार पुरुष धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने उक्त धंधेबाज के निशानदेही पर एक पिकअप वैन पर कार्टून में पैक 563 लीटर अंग्रेजी शराब के बोतल को जब्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार नयागांव पुलिस को मुख्यालय से सूचना मिली थी कि स्विफ्ट डिजायर कार पर सवार होकर शराब के धंधे बाज पटना की ओर जा रहे हैं। इसी बीच नयागांव पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजेंद्र गेट के समीप सघन चेकिंग अभियान चलाना शुरु कर दी। इस दौरान पुलिस ने बताए गए स्विफ्ट डिजायर कार तथा उस पर सवार शराब के धंधे बाज को गिरफ्तार कर लिया। वही पुलिस ने धंधेबाज अरवल की सुप्रिया सिंह पटना के संतोष कुमार रवि गुप्ता राहुल कुमार तथा चंदन कुमार से पूछताछ करना शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राम ने बताया कि पूछताछ के दौरान शराब के धंधेबाजों ने बताया कि उसका माल पिकअप पर लादकर जा रहा है। पुलिस ने उक्त पिकअप का पीछा कर सिताबगंज बाजार से उसे जब्त कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार्टून में रखे गए एटपीएम शराब के 2880 बोतल तथा रॉयल स्टेज शराब के 60 बोतल को जब कर लिया गया है। वहीं गिरफ्तार सभी धंधेबाज को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। स्विफ्ट डिजायर कार से रेकी करते हुए पिकअप द्वारा शराब पहले भी ढोया जाता था। यह सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है।


More Stories
चमार रेजिमेन्ट बहाल करो संघर्ष मोर्चा की हुई बैठक, प्रदेश व जिला कमिटी का हुआ गठन
नवजात शिशुओं के जन्म के 42 दिनों के अंदर 7 बार गृह भ्रमण करती है आशा कार्यकर्ता
बच्चे अपनी सफलता को अच्छे से सहेजें, अभिभावक बच्चों को अपना कैरियर चुनने में पूरी आजादी दें एवं जरूरी सहयोग करें : आयुक्त