पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। शराब व शराब तस्करी को रोकने में ग्राम चौकीदार की भूमिका अहम है। क्योंकि, गांव स्तर पर उन्हें हर जानकारी रहती है। इसलिए आप सभी सक्रिय हो जाएं, अपने-अपने क्षेत्रों में शराब व तस्करी की सूचना करें, छापेमारी कर गिरफ्तारी कराएं तभी शराब पर अंकुश लग सकता है। वहीं, अपराधियों की गिरफ्तारी भी जरूरी है।उक्त बातें मशरक थाने पर आयोजित चौकीदारी परेड के तहत प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने कही। प्रभारी थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शराबी व शराब तस्करी के अलावा अपराधी व कई वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है। गांव की चहलकदमी से आप सब वाकिफ हैं। शराब तस्करी व गांव में शराब मिलना दोनों हालात में आप जिम्मेवार हैं। इसकी जिम्मेवारी निभाते हुए इसकी जानकारी इकट्ठा करें ताकि गिरफ्तारी बढ़े।सभी चौकीदारों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि शराब व तस्करों के अलावा कई ऐसे फरारी व अपराधी किस्म के लोगों को सूचना उन्हें दी जाए, जिससे उनकी गिरफ्तारी हो सके और थाना क्षेत्र में शांति बनी रहें।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा