- एकमा विधायक ने महम्मदपुर में 1500 लाभार्थियों को राशन कार्ड किए वितरण
राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी/एकमी (सारण)। मांझी प्रखंड क्षेत्र के महम्मदपुर पश्चिम पट्टी स्थित पंचायत भवन में शनिवार को एकमा के विधायक श्रीकांत यादव ने शिविर लगाकर महम्मदपुर व भजौना पंचायत के लगभग 1500 लाभार्थियों के बीच नए राशन कार्डों का वितरण किया। राशन कार्ड वितरण के दौरान काफी संख्या में लाभार्थियों की भीड़ उमड़ी। वहीं नए राशन कार्ड पाकर लाभार्थी बेहद खुश नजर आए। इसके बाद विधायक ने ग्रामीणों की मांग पर महम्मदपुर गांव से मेरौड़ी देवी को जोड़ने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि बहुत ही जल्द इस सड़क मरम्मत का काम शुरू करा दिया जाएगा। इस अवसर पर राजद नेता सुभाष प्रसाद यादव, अवधेश यादव, जितेंद्र यादव, मांझी प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि राजेश प्रसाद, बीडीसी असलम अंसारी, सुरेन्द्र यादव, वलिन्दर मिश्रा, अमित मिश्रा, प्रहलाद यादव, रोहित यादव, उमेश सिंह आदि के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी