रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। जिले के एकमा प्रखंड के आमडाढ़ी-पचरुखिया स्थित रामाधार सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभागार में रविवार को जदयू का जन संवाद कार्यक्रम जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस दौरान यहां क्षत्रिय नेताओं का जमावड़ा दिखाई दिया। कार्यक्रम में आगत अतिथियों सह जदयू व क्षत्रिय नेताओं का स्वागत रामाधार सिंह बीएड कॉलेज के सचिव व जदयू नेता इंजीनियर जयप्रकाश सिंह के द्वारा राजस्थानी पगड़ी पहनाकर व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गई। वहीं मंच का संचालन जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव ठाकुर सिंह ने किया। कार्यक्रम का समापन मांझी के पूर्व प्रखंड प्रमुख रामकृष्ण सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने जदयू में क्षत्रिय समाज की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने नीतीश सरकार की सभी उल्लेखनीय कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मांझी के पूर्व विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री गौतम सिंह, गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर विस क्षेत्र के पूर्व जदयू विधायक मंजीत सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह, सिवान सांसद कविता सिंह के पति अजय सिंह, काराकाट के सांसद प्रतिनिधि राजा बाबू, क्षत्रिय समाज के नेता कामेश्वर सिंह, अशोक सिंह, राणा प्रताप सिंह, रामकृष्ण सिंह, अनिल सिंह, प्रो सुमन सिंह राजीव कुमार, लालबाबू सिंह आदि क्षत्रिय समाज के लोगों ने जदयू की नीतियों और नीतीश कुमार में अपनी आस्था व्यक्त की। जदयू नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने हमेशा क्षत्रिय समाज को दिया मान-सम्मान दिया है। क्षत्रिय नेताओं ने वीर कुंवर सिंह व महाराणा प्रताप के गौरवशाली अतीत का स्मरण कराते हुए कहा कि नीतीश कुमार की सरकार ने दोनों महापुरुषों को उचित सम्मान देते हुए पटना में पार्क का नामकरण व आरा में पुल का निर्माण कराकर क्षत्रिय समाज को सम्मान दिलाया है। नीतीश कुमार की सोच ही है कि सवर्ण आयोग का गठन हुआ है। इस दौरान भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की निजीकरण, अग्निवीर योजना और बेरोजगारी वृद्धि आदमी मुद्दे को लेकर आलोचना की गई। सभी नेताओं ने कहा कि नीतीश सरकार के विकास कार्यों ने बिहार में विकास की धारा प्रवाहित की है। कार्यक्रम में जदयू जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, कामेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया बागेश्वर सिंह, ठाकुर सिंह, सुमन सिंह, शिक्षक अनिल कुमार सिंह, अशोक सिंह, नागेन्द्र सिंह, राजीव शर्मा, जदयू जिला कार्यालय प्रभारी ब्रजेश कुमार, मंटू सिंह, मनोज सिंह, उदय सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि अन्य लोग मौजूद रहे।



More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा