राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सारण में पहली बार फस्ट ईस्ट जोन नेशनल चैम्पीयनशीप दिघवारा के रामजंगल सिंह के प्रांगन में हो रहा है। यह चैम्पियनशीप तीन दिवसीय है। इसका आगाज एक भव्य उदघाटन के साथ 14 अक्टूबर 2022 को हुआ। इस कार्यक्रम के उदघाटन कर्ता के रुप दिघवारा के जिला परिषद सुमन राय थे। कार्यक्रम का शुरुआत किकबॉक्सिंग के डेमो फाईट से हुआ। जिससे की वहं मौजुद सभी अतिथि काफी प्रभावित थे। उसके असम के खिलाड़ीयों द्वारा एक सुन्दर डान्स की प्रस्तुति हुई, जो की काफी मनभावक रही। साथ ही दिघवारा की छोटी बच्चीयों ने भी एक शानदार डान्स की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम की एक रुप रेखा देने वाले व्यक्ति नीशांत सिंह हैं। जिन्होंने अपना जीवन खेल को समर्पित कर दिए हैं। वहीं कार्यक्रम में विशेष रुप से अमरनाथ सिंह, मनोज सिंह, स्मृति सिंह, मनोज उज्जेयन, महेष स्वर्णकार, आयुष राज, अश्वनी प्रताप, प्रियांषु रंजन, प्रेम कुमार, धीरज कुमार आदि लोग मौजुद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा