राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सारण में पहली बार फस्ट ईस्ट जोन नेशनल चैम्पीयनशीप दिघवारा के रामजंगल सिंह के प्रांगन में हो रहा है। यह चैम्पियनशीप तीन दिवसीय है। इसका आगाज एक भव्य उदघाटन के साथ 14 अक्टूबर 2022 को हुआ। इस कार्यक्रम के उदघाटन कर्ता के रुप दिघवारा के जिला परिषद सुमन राय थे। कार्यक्रम का शुरुआत किकबॉक्सिंग के डेमो फाईट से हुआ। जिससे की वहं मौजुद सभी अतिथि काफी प्रभावित थे। उसके असम के खिलाड़ीयों द्वारा एक सुन्दर डान्स की प्रस्तुति हुई, जो की काफी मनभावक रही। साथ ही दिघवारा की छोटी बच्चीयों ने भी एक शानदार डान्स की प्रस्तुति की। इस कार्यक्रम की एक रुप रेखा देने वाले व्यक्ति नीशांत सिंह हैं। जिन्होंने अपना जीवन खेल को समर्पित कर दिए हैं। वहीं कार्यक्रम में विशेष रुप से अमरनाथ सिंह, मनोज सिंह, स्मृति सिंह, मनोज उज्जेयन, महेष स्वर्णकार, आयुष राज, अश्वनी प्रताप, प्रियांषु रंजन, प्रेम कुमार, धीरज कुमार आदि लोग मौजुद थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन