राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी होकर बहने वाली सरयू नदी तथा दाहा नदी में आई बाढ़ के कारण मुबारकपुर पंचायत के कोडर गांव का सड़क सम्पर्क पूरी तरह भंग हो गया है। रविवार को सीओ धनंजय कुमार ने टापू बने कोडर गांव का दौरा कर तत्काल नाव की ब्यवस्था करने का निर्देश दिया है। सीओ धनंजय कुमार ने रविवार को मुबारकपुर कोडर तथा भट्टा आदि बाढ़ग्रस्त गांवों का दौरा कर बाढ़ से घिरे लोगों की समस्याएं सुनी तथा कोडर गांव के लोगों के आवागमन के लिए पंचायत के माध्यम से तत्काल नाव की ब्यवस्था करने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व मुखिया राहुल प्रकाश सिंह धीरज सिंह राजेश सिंह शशिकांत सिंह तथा मंटू सिंह आदि भी मौजूद थे। बताते चलें कि दाहा नदी में आई बाढ़ की वजह से मुबारकपुर से कोडर को जोड़ने वाली सड़क के अलावा सिधरिया टोला से भाट्ठा गांव को जोड़ने वाली सड़क तथा सड़क पुल पर पानी भर जाने की वजह से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। साथ ही दाहा नदी के दोनों तरफ की बांध में कई स्थानों पर पानी का रिसाव हो रहा है। रिसाव की वजह से बांध के टूटने की स्थिति में होने वाली क्षति को भांप कर बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता व प्रभावित ग्रामीण क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मती में जुटे हुए हैं।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि