राष्ट्रनायक न्यूज।
मांझी (सारण)। मांझी विधानसभा क्षेत्र का एक भी गरीब परिवार राशन कार्ड की सुविधा से बंचित नहीं रहेगा इस पर मेरी पैनी नजर है वो हर गरीब परिवार चाहे किसी भी जाती का हो उसे इस सुविधा का लाभ पहुँचाया जायेगा। हमने सेवा भाव एवं गरीबो के उत्थान के भावना से ही राजनीत मे कदम रखा था! गरीबो के हक़ को हक़मारी करने वालो को बख्शा नहीं जायेगा। उक्त बाते मांझी प्रखंड के मरहा पंचायत मे सैकड़ो गरीब परिवारों के बिच राशन कार्ड का वितरण करते हुए मांझी विधायक डा सत्येन्द्र यादव ने कहि। इस मौके पर श्री विधायक ने यह भी कहा की गरीबी की कोई जाती नहीं होती सभी समुदाय मे गरीब लोग है और मै आपने अंतिम सांस तक इन गरीबो के हक हुकूक की लड़ाई लड़ता रहूँगा! सरकार द्वारा गरीबो के उत्थान के लिए चलाए जा रहे सभी कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना ही मेरा प्रथम लक्ष्य है! इस मौके पर आनंद तिवारी , पूर्व मुखिया सुखदेव यादव, रंजन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।


More Stories
दरियापुर के बजहियाँ पंचायत में योजनाओं के कार्यान्वयन में घोर अनियमितता को ले मुखिया, पंचायत सचिव एवं तकनीकी सहायक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश
अनियंत्रित ट्रक ने बीडीसी पति सह प्रतिनिधि को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-पटना रोड को किया घंटों जाम
प्रखंडों के लिए रवाना किया गया विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का जागरुकता रथ