पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। व्यापार मंडल सहयोग साख समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य के लिए 4 नवम्बर को होने वाले चुनाव के लिए 11 प्रत्याशियों ने सोमवार को नामांकन किया। अध्यक्ष पद के लिए धर्मदेव सिंह उर्फ टाइप मास्टर ने नामांकन किया। जबकि सदस्य पद के लिए बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, विजेन्द्र तिवारी,अमीत कुमार,आशा देवी,रीना देवी, बिंदेश्वरी प्रसाद, आशुतोष कुमार तिवारी,शिव प्रसाद पटवा,उमेश राम,कुमारी निशा देवी सहित कुल 11 ने मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में नामांकन पत्र जमा किया। वहीं, अभी तक 11 प्रत्याशी ही नामांकन के लिए नाजिर रसीद कटवाएं हैं। जबकि सोमवार तक तक ही नामांकन का कार्य होगा। नाजिर रसीद को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि व्यापार मंडल का अध्यक्ष एवं सभी सदस्य का निर्विरोध निर्वाचित होने लगभग तय है। आपकों बता दें कि अध्यक्ष पद पर धर्मदेव सिंह उर्फ टाइप मास्टर वर्ष 85 से ही निर्विरोध निर्वाचित होते आए हैं। एआरओ ने बताया कि 18 और 19 अक्टूबर नामांकन पत्रों की समीक्षा होंगी और 26 अक्टूबर को नाम वापस लिए जाएंगे। वही मतदान और मतगणना 4 नवम्बर को होंगी। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने नामांकित अध्यक्ष और सदस्यों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा