राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के परौना गांव की एक युवती को बिहार पुलिस में नौकरी दिलाने के नाम पर उससे डेढ़ लाख रुपये का ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में परौना गांव निवासी स्व. सत्यदेव गोस्वामी की पुत्री प्रिया कुमारी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि वह पूर्व में तरैया के देवरिया रोड में स्थित त्रिमूर्ति हॉस्पिटल में काम करती थी। त्रिमूर्ति हॉस्पिटल के डॉ. रंजीत सिंह द्वारा बोला गया कि आपका बिहार पुलिस में नौकरी हो जायेगा। एक आदमी है उससे हम बात करा देते है। डॉ. रंजीत सिंह के माध्यम से तरैया निवासी प्रेम नारायण सिंह के दामाद गोपालगंज के लछ्वार चननवें निवासी शशि कुमार को डेढ़ लाख रुपये डॉ. रंजीत सिंह के माध्यम से दिया गया। शशि कुमार द्वारा बोला गया कि बिहार पुलिस में नौकरी करवा दूंगा। लेकिन डॉ. रंजीत सिंह द्वारा उसका नौकरी नहीं लगवाया गया, जब वह पैसा मांगने गई, तो डॉ. रंजीत सिंह के सामने शशि कुमार द्वारा 24 हजार 500 रुपये का चेक दिया गया। जब चेक को बैंक में जमा की तो उक्त खाते में पैसा नहीं था। इस संबंध में शशि कुमार के ससुर प्रेम नारायण सिंह से पैसे के बारे में पूछने गई ति उसे गाली गलौज करके भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि डॉ. रंजीत सिंह, शशि कुमार व प्रेम नारायण सिंह के द्वारा उसके साथ षड्यंत्र रचकर रुपये गबन कर दिया गया है। इधर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी