राष्ट्रनायक नयूज।
जलालपुर (सारण)। थानाक्षेत्र के मंगोलापुर गांव के समीप बंधन बैंक कर्मी से बाइक सवार दो अपराधियों ने मारपीट कर दस हजार रुपए लूट लिए। पिड़ित कर्मी विजय कुमार उपाध्याय बताया गया है। वह नवादा की ओर से वसूली कर जलालपुर लौट रहा था।तभी अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर बाइक रोक लिया। कट्टे की बट तथा लात-घूसे से भी पिटाई कर दी।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम