- पिछड़ों के कल्याण को ले बीजेपी प्रतिबद्ध : सिग्रीवाल
राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को आरक्षण ”बचाओ-चुनाव कराओ” की मांग करते हुए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के कल्याण लिए भाजपा प्रतिबद्ध है। चाहे केंद्र की भाजपा सरकार हो, या फिर भाजपा शासित राज्यों की सरकारें, हर जगह पिछड़ों-अति पिछड़ों के कल्याण के लिए महती कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनसंघ काल से ही समाज के कमजोर वर्ग पिछडे, अतिपिछड़े, महिलाओं एवं दलितों के उत्थान के लिए कार्य किये जा रहे हैं। जिलाध्यक्ष राम दयाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पिछड़ा-अति पिछड़ा के कल्याण और उनके आरक्षण के लिए चट्टान की तरह खड़ी है। श्री शर्मा ने कहा कि वर्ष 2005 में नीतीश कुमार के साथ जब साझा सरकार बनी तब 2006 में अतिपिछड़े, महिलाओं तथा महादलितों के लिए सरकारी नौकरियों, स्थानीय निकाय के चुनावों सहित शिक्षा के क्षेत्र में मौका देने हेतु आरक्षण का रोस्टर बना था। भारतीय जनता पार्टी इस सरकार की सबसे प्रमुख सहयोगी थी । कर्पूरी ठाकुर जी के सामाजिक-राजनीतिक विरासत पर पहला अधिकार अगर किसी का है तो बीजेपी का है। क्योंकि 1977 में उनके साथ सरकार ने रहकर या 1980 के बाद सरकार से बाहर रहकर हम लगातार गरीब, कमजोर और पिछड़े समाज के हकों को लेकर उनके साथ रहे हैं। भाजपा को आरक्षण विरोधी कहने वाले सिर्फ लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। कोई यह साबित नहीं कर सकता कि भाजपा ने कभी भी समाज के कमजोर, पिछड़े, अतिपिछड़े, महिलाओं के आरक्षण के विरोध में कुछ कहा हो। धरना-प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मौक़े पर प्रदेश महिला मोर्चा मंत्री प्रियन्का सिंह, हरि नारायण सिंह, अशोक कुमार सिंह, डॉ. धर्मेंद्र सिंह,अनिल कुमार सिंह, सत्यानंद सिंह, सुपन राय, संध्या सिंह, गायत्री देवी, लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, सीमा सिंह, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा आदि थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा