राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला के पानापुर थानान्तर्गत ग्राम भोरहों में दिनांक 16 अक्टूबर को पानापुर थानान्तर्गत अपराधकर्मियों द्वारा आपसी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना की गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पानापुर थाना पुलिस टीम द्वारा पहुँच कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए फायरिंग करने वाले अपराधकर्मी 1. सूरज कुमार, पिता नंदलाल राय, सा० भोरहा, थाना पानापुर, जिला सारण, 2 आदर्श कुमार सिंह, पिता सरोज सिंह, सा० चैनपुर, थाना-तरैया जिला सारणको गिरफ्तार कर इनके पास से देशी पिस्टल-01 जिन्दा कारतूस- 13 कारतूस का खोखा- 1, चाकू- 1, मोबाईल- 1 एवं मोटरसाईकिल- 1 जप्त/ बरामद किया गया। जिस संबंध में पानापुर थाना कांड सं0-275/ 22, दिनांक- 16 अक्टूबर धारा-341/ 307/ 34 भा0द0वि0 एवं 25 ( 1-बी) ए / 26/35 आर्म्स एक्ट तथा 3(i) (c) (s) SC/ST Actदर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी सूरज कुमार एवं आदर्श कुमार के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी/ कार्रवाई की जा रही है।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम