मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक नयूज।
दिघवारा (सारण)। बिहार नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की मांग को लेकर 17 अक्टूबर को सारण जिला के दिघवारा प्रखण्ड मुख्यालय पर भाजपा द्वारा धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव कुमार गाई ने किया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया गया कि नीतीश कुमार की लापरवाही के कारण चुनाव में अति पिछड़े को आरक्षण से वंचित कर दिया गया। इससे पहले भी राजद और जदयू के गठबंधन में पंचायत से लेकर निकाय चुनाव में आरक्षण के नियमों का उल्लंघन हुआ है। लालू और कांग्रेस सरकार के राज में बिहार में 23 वर्षों तक स्थानीय निकाय चुनाव नहीं हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने अति पिछड़ा आरक्षण पर सीएम नीतीश पर जमकर प्रहार किया है. बीजेपी नेताओं ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार अति पिछड़ों के लिए नायक नहीं, बल्कि खलनायक बन कर उभरे हैंं। बिहार प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार अगर अतिपिछड़ों के इतने ही हितैषी हैं तो हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध अब तक सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए? उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की सरकार में पंचायत में आरक्षण की व्यवस्था की गई। सम्राट चौधरी जब पंचायती राज मंत्री थे तो उनके दबाव में तदर्थ समिति बनी थी और पंचायत चुनाव हुआ। बीजेपी पहले से नगर निकाय और पंचायत के लिए तदार्थ समिति बनाने की मांग करती रही है। अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि हर हाल में अनुसूचित जाति और पिछड़ों को आरक्षण मिलना चाहिए। साथ ही जल्द से जल्द नगर निकाय का चुनाव कराये जाने चाहिए। इस धरना प्रदर्शन का समापन नगर महामंत्री दीपक गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राजेश ओझा, जयशंकर बैठा, जिला मंत्री मोहन शंकर प्रसाद, सदर अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, सच्चिदानंद सिंह, रविंदर सिंह, जयप्रकाश मिश्रा, मनीष कश्यप, ललन पंडित, लोमर खलीफा, दशरथ मांझी, महिला नेत्री मुस्कान सिंह, सुषमा देवी, मेनका कुमारी, चांदनी देवी एवं सभी आरक्षण समर्थक गण उपस्थित रहे।



More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम