राष्ट्रनायक नयूज।
मांझी (सारण)। प्रखंड मुख्यालय परिसर में सोमवार को व्यापार मंडल सहयोग समिति के अध्यक्ष पद हेतु ताजपुर के पूर्व मुखिया व पैक्स अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने अनेक लोगों की मौजूदगी में सोमवार को नामांकन किया। व्यापार मंडल प्रबंध कार्यकारिणी के कुल 12 पदों के लिए भी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार प्रथम किसान वर्ग के सदस्य पद के लिये मालती देवी, रामेश्वर प्रसाद, छठु माँझी, बलिराम सिंह, अजय सिंह तथा कमता प्रसाद ने एवम द्वितीय पैक्स वर्ग सदस्य पद के लिए संतोष सिंह तथा मिन्टू यादव ने नामांकन किया। एआरओ नीरज कुमार व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार राजन ने बताया कि 19 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा होगी तथा 26 अक्टूबर को नाम वापस लिए जा सकेंगे। 4 नवम्बर को चुनाव होगा तथा उसी दिन मतगणना होगी। नामांकन को लेकर रविवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में सुरेन्द्र सिंह के समर्थकों की भारी भीड़ लगी रही।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा