राष्ट्रनायक नयूज।
रसूलपुर (सारण)। रसूलपुर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान रसूलपुर बाजार में हंगामा कर रहे दो शराबियों चंदन सोनी व किताबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। बताते हैं कि रसूलपुर गांव निवासी दोनों पियक्कड़ों के द्वारा रसूलपुर बाजार में बेवजह हंगामा किया जा रहा था। सूचना मिलने पर रसूलपुर थाने की पुलिस ने दोनों पियक्कड़ों को गिरफ्तार कर जेल भेज भेज दी है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम