राष्ट्रनायक नयूज।
मांझी (सारण)। आगामी सात नवम्बर को गर्दनीबाग पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष पुरानी पेंशन एवं वेतनमान समेत अन्य शिक्षक समस्याओ के निदान की दिशा में हजारों-हजार की संख्या में सूबे के शिक्षक कर्मचारी सरकार की दोहरी कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ पुरानी पेंशन की मांग को लेकर हुंकार भरेंगे। जिसकी सफल तैयारी को लेकर सारण प्रमंडल के शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक रविवार 23अक्टूबर को बुलाई गई है। वहीं इस अवसर पर महाधरना को ऐतिहासिक रूप देने के लिए शिक्षक नेताओं का प्रखंडवार दौरा कार्यक्रम भी जारी है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इस आशय की जानकारी देते हुए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू एवं प्रदेश सचिव सुनील तिवारी ने बताया कि सरकार की दोहरी आर्थिक नीति ने शिक्षक कर्मचारियों के भविष्य को गर्त में ले जाने का प्रयास कर रही है जिसे बिहार के शिक्षक कर्मचारी बर्दाश्त नहीं करेंगें।तत्कालीन विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा था कि हमारी सरकार बनते ही पहली कैबिनेट की मीटिंग में एनपीसी जैसे काले पेंशन को रद्द कर पुरानी पेंशन एवं समान काम के समान वेतन देने का काम करेंगें,लेकिन बदली हुई राजनैतिक परिदृश्य में जब राजनीति के प्रदेश बदलने पर जब सत्ता की चाबी हाथ में आ गई है तो उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कान में तेल डालकर कुंभकर्णी मुद्रा में सो गये है। साथ ही उन्होने बताया कि इस बार सूबे के शिक्षक कर्मचारी एकजुट हो उठे है।सरकार से हर हाल में पुरानी पेंशन एवं समान काम के समान वेतन लेकर रहेंगे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा