राष्ट्रनायक नयूज।
छपरा (सारण)। जिला राष्ट्रीय जनता दल ने भाजपा द्वारा नगरपालिका चौक पर आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए धरने को नौटंकी करार देते हुए कड़ी भर्त्सना की है। सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय एवं जिला राजद प्रवक्ता हरेलाल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि आरएसएस और भाजपा को देश व आमजनता की समस्याओं से कोई वास्ता नहीं है। राजद नेताओं ने भाजपा के चाल-चरित्र पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा व आरएसएस के नेताओं से पूछा कि जब भाजपा अतिपिछड़ों और पिछड़ों की सही मायने में हितैषी है तो क्यों पिछड़ों के आरक्षण देने के चलते पूर्व प्रधानमंत्री स्व विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार को गिराई ? राजद नेताओं ने कहा कि भाजपा के विगत आठ वर्षों के शाशन में कमरतोड़ महंगाई व बेरोजगारी से देश की जनता कराह रही है और भाजपा नेता धार्मिक उन्माद हिन्दू-मुसलमान और भारत- पाकिस्तान के भावना में भड़का कर देश की जनता के भावनाओं से अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगी है जो अब किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा। विगत सत्रह वर्षों से सीएम नीतीश कुमार के साथ गलबहिया डाल सत्ता का सुख भोगने वाले भाजपाई सत्ता से बेदखल होने पर बौखलाहट में हैं।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम