पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित ऑटो टैक्टर स्पेयर पार्ट्स की दुकान में मंगलवार की सुबह आग लगने की वजह से दस लाख रुपए तक के सामान जलकर राख होने का मामला सामने आया है। मामले में दुकानदार दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी स्टेशन रोड में जिला परिषद के मकान में दीपक ऑटो टैक्टर स्पेयर पार्ट्स के नाम से दुकान हैं सोमवार की मध्य रात्रि तक दीपावली को लेकर रंग रोगन किया गया वही मंगलवार की सुबह चार बजे बगल के लोगों ने दुकान से धुआ और आग की लपटे देख हमें सूचना दी मौके पर आस पास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक आग ने दुकान में रखा सारा समान जलाकर राख कर दिया। आग कैसे लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है पर दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं हैं। दुकान में सोलर एनर्जी से बिजली का इस्तेमाल किया जाता है। आस पास के लोगों ने बताया कि आग से दुकान में आग लगने से दस लाख रुपए तक संपति जलकर नष्ट हो गई है।आग लगने से दुकान में रखें बाइक और ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स समेत गल्ला में रखें नगदी, कागज़ात और रेक काउंटर जलकर राख हो गए हैं। मामले में थाना पुलिस को भी सुचना दी गई है।
More Stories
सारण के 318 पंचायत में 6 लाख की लागत से बनना है पुस्तकालय, मुखिया नहीं ले रहे है रूची, अबतक नहीं खुला एक भी पुस्तकालय
15वीं वित्त आयोग ने 318 ग्राम पंचायतों के 1807 गांव के विकास को ले भेजा 32.28 करोड़, स्वच्छता, पेयजल व गली-नाली के लिए किये जाएंगे खर्च
गांव के विकास को ले 15वीं वित्त आयोग से जिला परिषद व पंचायत समिति को अनटायड व टायड मद में प्राप्त हुआ 16.46 करोड़ राशि