पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड के गंगौली पंचायत में सरकार द्वारा पंचायतों में सरकारी योजनाओं के बेहतर संचालन के लिए आम सभा आयोजित करने में मुखिया और वार्ड सदस्यों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया है। मामले में मुखिया और वार्ड सदस्यों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई। मामले में मुखिया मुखिया ज्ञानती देवी ने दिए आवेदन में बताया कि मैं अनुसूचित जाति महिला सीट से मुखिया हूं। मैं जब भी आम सभा कराती हूं तो गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा आम सभा को बाधित किया जाता है। वही पुनः बिहार सरकार के पंचायती राज के दिए गए पत्रांक अनुसार 19 अक्टूबर को आम सभा मुखिया के अध्यक्षता में कराना है। इस सभा के लिए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग किया गया है। वही पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा भी लिखित आवेदन मशरक थाना में दी गई। जिसमें बताया गया कि मुखिया महोदय के द्वारा पंचायत में बिना आम सभा बैठक किए ही सभी वार्ड सदस्यों से हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाया जाता है। जब हम सभी वार्ड सदस्यों ने बिना आम सभा कराये एवं बिना योजना का नाम लिखें हुए रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे तो मुखिया श्रीमती ज्ञानती देवी के द्वारा दबंगों के नाम से मशरक थाना में आवेदन दिया गया है। हम सभी वार्ड सदस्यों के द्वारा भी एक लिखित आवेदन के साथ अपनी बातों को दर्शाते हुए मशरक थाना में आवेदन दिया गया है। वार्ड सदस्यों के द्वारा आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य इंदु भूषण सिंह, वार्ड संख्या 13 के वार्ड सचिव रविंदर कुमार, वार्ड संख्या 14 के वार्ड सदस्य सुमेश्वर सिंह, वार्ड संख्या 4 के वार्ड सदस्या कुमारी विभा, वार्ड नंबर 11 के वार्ड प्रतिनिधि प्रदीप कुमार पांडेय, वार्ड संख्या 1के वार्ड प्रतिनिधि शशिकांत मिश्रा के साथ अन्य वार्ड सदस्य हैं।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा