- परिजन एवम ग्रामीणों में पसरा मातम
पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक के सपही गांव निवासी चंदेश्वर सिंह के 35 वर्षीय मुन्ना सिंह की मौत इलाज के दौरान एम्स में मंगलवार को होने की खबर मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों के मुताबिक मुन्ना सिंह गुड़गांव के मनेसर में बैरंग इंडिया प्राइवेट कंपनी में पिछले 9 वर्ष से काम करता था । 14 अक्टूबर को कंपनी से काम कर रात में लौटने के दौरान मनेसर के देवीलाल पार्क के पास अपराधियों ने पीछे से हमला कर जख्मी कर जेब 18 हजार नकद एवम मोबाई छीन पार्क में छोड़ भाग गए। जानकारी मिलने पर जीवन और मौत से जूझ रहे मुन्ना को स्थानीय पुलिस एवम कंपनी द्वारा एम्स में भर्ती कराया गया । जहां ऑपरेशन कर डॉक्टर निगरानी कर रहे थे लेकिन मंगलवार को मुन्ना जीवन की जंग हार गया। डॉक्टर मृत घोषित कर दिए। मौके पर दिल्ली में रह रहे मुन्ना के बड़े भाई बबलू एवम दिल्ली में रह रही पत्नी रिंकी देवी एवम 5 वर्षीय पुत्री आर्यन के साथ अस्पताल में रोते बिलखते पहुंच बदहवास है। मृतक का तीसरा भाई गुजरात रहता था । मशरक सपही में घर पर पिता सहित परिवार के अन्य सदस्य खबर मिलते हीं परेशान हो दहाड़े मार रोने लगे। खबर सुनते ही आसपास के लोग के साथ शिक्षक नेता संतोष कुमार सिंह , मुखिया अनिल ठाकुर सहित अन्य पहुंच परिजनों को संभाल रहे है। अस्पताल से बुधवार को शव मिलने के बाद गांव लाया जाएगा।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा