पंकज कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। प्रखंड क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव में बुधवार को दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत विधिवत जल बोझी और पूजा-अर्चना के बाद शुरू की गई। आचार्य वीरेंद्र ओझा, देवनारायण मिश्रा ने विधिवत मंत्रोचार से यजमान वरूण सिंह और धर्मपत्नी अर्चना सिंह की मौजूदगी में पहले कलशयात्रा निकाली गई जो घोघाड़ी नदी घाट से जलबोझी कर यज्ञमंडप पर पहुंची जहां विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी। मौके पर आचार्य ने बताया कि धर्म की रक्षा के लिए और गांव की शांति व विश्व कल्याण के लिए दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी हैं। वही अखंड अष्टयाम की शुरुआत से गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है। मौके पर ग्रामीण भोला सिंह,फुलबाबू सिंह, रितेश सिंह, वरूण सिंह, अभय सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने पहुंच दो दिवसीय अखंड अष्टयाम में पूजा-अर्चना की।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण