- जेई एवं एसडीओ के नेतृत्व में चलाया गया अभियान
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। बिजली का उपभोग कर समय पर विपत्र जमा नही करने वाले उपभोगताओं के विरुद्ध बिधुत विभाग सख्त है। ऐसे में विभागीय स्तर पर अभियान चलाकर चिन्हित उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेद किया जा रहा है। बुधवार को एसडीओ धीरज सती एवं जेई पंकज सुमन के नेतृत्व में नगडीहा में आधा दर्जन से अधिक उपभोगताओं का बिधुत विच्छेद किया गया।जिन उपभोगताओं का बिधुत बिच्छेदन किया गया उनमें में लालबाबु सिंह, देवमुनि देवी, तेरस राम, आशा देवी, बृजनंदन सिंह, अर्जुन गिरी आदि उपभोगता शामिल है। सभी उपभोगताओं पर 08 हजार से लेकर 24 हजार तक के विपत्र बकाया होने की बात बताई गई।पदाधिकारी द्वय ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार तीन हजार से अधिक का बकाया रखने वाले उपभोगताओं का कनेक्शन काटा जा रहा है। ऐसे में बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोगताओं से अनुरोध है कि अबिलम्ब अपना बिपत्र जमा करे अन्यथा बिधुत संबंध बिच्छेद कर दिया जाएगा।मौके पर बीरबहादुर राम, प्रमोद सिंह, अजय प्रताप, उपेंद्र शर्मा सहित संबंधित कर्मी एवं मानवबल उपस्थित थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि