- अंतिम दिन वर्ग 01 से 08 तक के छात्र/छात्राओं ने दी गणित की परीक्षा।
- 19-22 अक्टूबर तक उतर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तथा परीक्षा परिणाम एवं प्रगति पत्रक का किया जाएगा संधारण।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयो में मंगलवार को अर्धवार्षिक परीक्षा कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गई। अंतिम दिन की परीक्षा में वर्ग 01 से 08 तक के छात्र/छात्राये सम्मिलित हुए। जहाँ प्रथम पाली में 10- 12 बजे तक वर्ग 01-05 तक के छात्र/ छात्राएं गणित विषय की परीक्षा में शामिल हुए। वही दूसरी पाली में अपराह्न 01-03 बजे तक वर्ग 6-8 के छात्र / छात्राएं गणित की परीक्षा दिए। अर्धवार्षिक मूल्यांकन गत 12 अक्टूबर से प्रारंभ हुई थी। उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेदौली के एचएम सच्चिदानंद शर्मा, एवं प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया के एचएम धनंजय पांडेय ने बताया कि परीक्षा समाप्ति के उपरांत 19- 22 अक्टूबर तक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, मूल्यांकन पंजी संधारण एवं प्रगति पत्रक में परिणाम का संधारण किया जाएगा। जिसके बाद निर्धारित तिथि को विद्यालय स्तर पर शिक्षक- अभिभावक बैठक आयोजित कर छात्रों के प्रगति के बारे में अभिभावकों के साथ चर्चा की जाएगी।तथा कमजोर बच्चों को चिन्हित कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। परीक्षा के दौरान प्रायः सभी विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति सामान्य से अधिक रही।जिसको लेकर छात्रों को व्यवस्थित कर परीक्षा संपन्न कराने में काफी मसक्कत करनी पड़ी। अब जबकि परीक्षा समाप्त हो गई तो शिक्षकों ने भी राहत की सांस ली है। इधर गणित की परीक्षा के दौरान कुछ एक कक्षाओं में गलत प्रश्न अथवा अधूरे प्रश्न पूछे जाने से छात्र हलकान दिखे।पांचवी कक्षा के पहले ही प्रश्न में ऑप्सन गलत दिए जाने से छात्र परेशान दिखे।
फ़ोटो (परीक्षा देते छात्र/छात्राएं)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा