- जमीन बेंचने वाले,लिखाने वाले एवं गवाह पहचान सहित ग्यारह लोगों को किया गया नामजद
राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। धोखाधड़ी एवं जालसाजी कर जमीन बेचने के मामले में पीड़ित ने बनियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें जमीन बेंचने वाले,लिखाने वाले एवं गवाह- पहचान सहित ग्यारह लोगों को नामजद किया गया है। मामला बनियापुर थाना क्षेत्र के बेरुई का है।दर्ज प्राथमिकी में मैनेजर प्रसाद सिंह ने बताया है कि मेरा पैतृक खतियानी जमीन जिसमें वर्तमान में हमलोग धान का फसल लगाए है। उस जमीन को बिना किसी हक एवं अधिकार के चंद्रावती कुंवर, रामविचार सिंह, रामप्यार सिंह, शैलेश सिंह एवं अर्जुन सिंह एक राय होकर जालसाजी करते हुए गांव के ही पूजा देवी से विक्री कर दिए है। जबकि सबकुछ जानते हुए गवाहों और पहचानों ने भी उनका साथ दिया है। वही इस बाबत पुछताक्ष करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है। मामले में धोखाधड़ी सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी