- बदमाशों ने चाकू घोंपने के बाद आंखों में मिर्ची पाउडर भी झोंका था
- चार की संख्या में थे बदमाश, सभी गमछा से मुंह बांधे थे, सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच
- पुलिस लोकल स्तर पर गिरोह होने की लगा रही अंदेशा कई ठिकानों पर छापेमारी
राष्ट्रनायक न्यूज।
दरियापुर (सारण)। मानपुर-गड़खा रोड पर मटिहान चौक व अदमापुर के मध्य सुनसान इलाका क्राइम बेल्ट बन गया है। पुलिस रिकार्ड के अनुसार एक साल में 15 से अधिक छोटी-बड़ी लूट की घटना हुई है। बुधवार को एक स्वर्ण व्यवसायी से 20 लाख कीमत की 45 किलोग्राम चांदी चार बदमाशों ने लूट लिया। स्वर्ण व्यवसायी पत्नी के साथ टेंपो से चांदी का बर्तन,सिक्का और अन्य गहने धनतेरस के लिए आ रहे थे। रास्ते में एक किलोमीटर से दूसरी टेम्पो पीछा कर रही थी। रास्ते में सुनसान देखकर बदमाशों ने उतर कर व्यवसायी को बांह पर चाकू मारा और मिर्ची पाउडर झोंक कर लूट कर ले भागे। पुलिस इस कांड में लोकल स्तर के क्रिमनरों की ट्रेस कर रही है। सबकी उम्र का अंदाजा 20 से 25 साल तक लगाया जा रहा है। पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
एक टेम्पो पर बैठे अपराधी कुछ ही दूरी से पीछे कर रहे थें:
लूट के शिकार छपरा शहर के स्वर्ण व्यवसायी जितेन्द्र जयसवाल ने घटना के बारे में बताया कि मैं धनतेरस को लेकर दानापुर पटना से चांदी का बर्तन व सिक्के व गहने लेकर टेंपो रिजर्व कर छपरा लौट रहा था। मेरे साथ पत्नी गीता जयसवाल व ममेरे भाई मोहन कुमार व अनिल कुमार थी। जैसे उस रोड में टेंपो प्रवेश की तो एक टेंपो और पीछे से आ रही थी। अंदेशा नहीं था उसमें बदमाश होंगे। करीब एक से डेढ़ किलोमीटर अंदर जाने के बाद सुनसान इलाका आया। वहां पर पीछे से आ रही टेंपो अचानक तेज कर आगे आ गया और रुक कर चार बदमाश उतरे और सभी गमछे से मुंह ढ़के थे। एक ने मेरे चांदी से भरे थैला की तरफ लपका। छुड़ाना चाहा तो बाजू में चाकू गोद दिया। मेरी पत्नी व सभी डर गये। एक ने हाथ में मिर्ची पाउडर लेकर सभी के आंख पर फेंक दिया। जिससे आंख झपकने लगा। जैसा मौके पर देख पाया था सबकी उम्र 20 से 25 साल के आस-पास थी। आवाज भी सुना।
चार थाना क्षेत्र की सीमावर्ती इलाका है
जहां पर अपराधी लूटपाट की घटना को अंजाम देते है वह चार थाना क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका है। लिहाजा अपराधी आसानी से लूट की घटना को अंजाम देकर भाग जाते है और पुलिस एक-दूसरे के थाना क्षेत्र का मामला बताकर टालते रहती है। विदित हो कि यह इलाक मूल रुप से दिघवारा,दरियापुर, डेरनी व अवतार नगर का सीमा क्षेत्र है। तीन किलोमीटर के बीच चार थाना की सीमा जुड़ी है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण