राष्ट्रनायक न्यूज
छपरा (सारण)। पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशानुसार मद्यनिषेध, अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से मॉझी थाना के गस्ती दल अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी। इसी क्रम में मॉझी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक मिनी ट्रक शराब लेकर बलिया (उ0प्र0) से छपरा की ओर आने वाली है। मॉझी थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु वाहन चेकिंग प्रारंभ की गई। वाहन चेकिंग के क्रम में एक 04 चक्का मिनी ट्रक के चालक एवं खलासी द्वारा ट्रक रोकर भागने का प्रयास किया गया, जिसे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया। पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान 1. मोनू कुमार सिंह, पिता संजीत सिंह 2. हंस राज कुमार, पिता धनरत राय दोनो सा० कलौनजर, थाना- चकमाईसी, जिला समस्तीपुर के रूप में की गई तथा इनके निशानदेही पर उक्त ट्रक में बने बॉक्स से IMERIAL BLUE SELECT GRAIN एवं SUPER JUBILEE BRAND का लगभग 1193 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ के क्रम गिरफ्तार अभियुक्तों 1. मोनू कुमार सिंह 2. हंस राज कुमार द्वारा बताया गया कि हरियाणा से शराब लदे ट्रक को मुजफ्फरपुर ले जाना था, जिसे मॉझी थाना के पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया, जिस संबंध में मॉझी थाना कांड सं0- 376/ 22, 19.10.22, धारा-30/ 30 (ए)/ 32/36/ 41 (1) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। इस कांड में Backward & Forward Linkages का पता लगाकर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के सत्यापन एवं गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण